सरकारी कार्य में लापरवाही पर नायब नाजिर निलंबित

पौड़ी। तहसील लैन्सडौन में कार्यरत नायब नाजिर संजय जोशी को ड्यूटी से बार-बार अनुपस्थित रहने और राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उपजिलाधिकारी लैन्सडौन द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया गया कि नायब नाजिर समय-समय पर बिना पूर्व सूचना के कार्य से अनुपस्थित रहते थे, जिससे उनके पटल से संबंधित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
पूर्व में उन्हें वेतन वृद्धि पर रोक जैसे अनुशासनात्मक दंड भी दिये गये थे, परन्तु उनके कार्य व्यवहार में कोई सुधार नहीं देखा गया। अप्रैल व मई 2025 के दौरान उन्हें कई बार चेतावनी व स्पष्टीकरण जारी किए गए, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
जिलाधिकारी ने नायब नाजिर को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। डीएम द्वारा एसडीएम पौड़ी को जांच अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही निलंबन अवधि के दौरान नायब नाजिर को तहसील पौड़ी से संबद्ध किया गया है।
डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि राजकीय कार्यों में लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यों के निष्पादन में पूर्ण निष्ठा व उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।