पार्किंग संचालक से वसूला 5 हजार का जुर्माना
ईओ नगरपालिका मुनिकीरेती ने किया कुंभ मेला बस पार्किंग का औचक निरीक्षण
ऋषिकेश। जानकी सेतु के समीप कुंभ मेला बस पार्किंग में अव्यवस्था, गंदगी पर नगर पालिका प्रशासन ने पार्किंग संचालक से 5 हजार का जुर्माना वसूल किया। निरीक्षण को पहुंचे अधिशासी अधिकारी ने संचालक को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
शनिवार को नगरपालिका मुनिकीरेती-ढालवाला के अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह जानकीपुल, आस्था पथ, कुंभ मेला बस पार्किंग आदि के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। इसबीच उन्हें बस पार्किंग में गंदगी, बेतरतीब लगी रेहड़ियां और बसें दिखी, तो वह बिफर गए। उन्होंने पार्किंग संचालक को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाई।
ईओ नगर पालिका ने मौके पर अधीनस्थ कर्मचारियों को पार्किंग संचालक के खिलाफ 5 हजार का चालान काटकर जुर्माना वसूलने को कहा। साथ ही पार्किंग संचालक को बस पार्किं में उसके अधीन सभी व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए।
वहीं उन्होंने आस्था पथ और जानकी पुल के आसपास रेहड़ी संचालकों से सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलिथीन, डिस्पोजल, चम्मच आदि का प्रयोग न करने की हिदायत दी। मौके पर सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह पंवार, लेखा लिपिक विवेक भंडारी मौजूद थे।