निरीक्षण को मुनिकीरेती पहुंचे नवनियुक्त एसएसपी

ऋषिकेश। जनपद टिहरी के नवनियुक्त एसएसपी आयुष अग्रवाल ने शनिवार को मुनिकीरेती थाना क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों से संबंधित फीडबैक लेने के साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
शनिवार को मुनिकीरेती पहुंचे एसएसपी आयुष अग्रवाल ने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, माल खाना, मेस, यातायात कार्यालय, एलआईयू कार्यालय, कंट्रोल रूम, सीआईयू कार्यालय, साइबर सेल और जलपुलिस चौकी का निरीक्षण किया। साथ ही ढालवाला, जानकी पुल, कैलाश गेट, तपोवन चौकी का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैफिक प्लान, कंट्रोल रूम की कार्य प्रणाली, यातायात नियंत्रण, चारधाम यात्रा मार्गो की जानकारी भी ली।
एसएसपी ने इसके अलावा हवालात, बैरक, महिला एवं शिशु कल्याण कक्ष को भी देखा और कर्मचारियों से जानकारी हासिल की। उन्होंने महिला अपराधों, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और थाने में खड़े वाहनों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चारधाम यात्रा के दूसरे चरण, वीकेंड, राफ्टिंग से संबंधित व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। इसबीच एसएसपी ने अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याएं भी जानीं।
मौके पर क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर अस्मिता ममगाईं, प्रभारी निरीक्षक रितेश साह, प्रभारी सीआईयू नदीम अतहर, यातायात निरीक्षक प्रथम उमा दत सेमवाल, यातायात निरीक्षक संदीप तोमर, एसएसआई योगेश चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।