उत्तराखंडहादसा

हादसाः कार पर गिरी चट्टान, दंपत्ति की दर्दनाक मौत

Traumatic Accident: कर्णप्रयाग। ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक चलती कार पर चट्टान गिर गई। जिसमें सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। कार इस कदर दबी हुई थी कि प्रशासन को चट्टान हटाने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी। जिसके बाद ही दंपत्ति के शव बाहर निकाले जा सके।

जानकारी के मुताबिक एक अल्टो कार रविवार दोपहर में नारायणबगड़ की तरफ जा रही थी, तभी बगोली के पास कार के ऊपर पहाड़ी से अचानक से भारी भरकम चट्टान गिर गई। जिसके चलते कार पूरी तरह से जमीन से चिपक गई। आलम यह था कि चट्टान को हटाने के लिए पुलिस को जेसीबी बुलानी पड़ी। जिसकी मदद से कार सवार दंपत्ति को बाहर निकाला गया। जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए दोनों शवों को कर्णप्रयाग अस्पताल भेजा गया।

बताया जा रहा है कि कार में कुलसारी के मैट्टा गांव निवासी बलवीर सिंह (45) और उनकी पत्नी सावित्री देवी (40) सवार थे। जो कि आज देहरादून से अपने घर जा रहे थे। सूचना के बाद मृतकों के परिजन भी कर्णप्रयाग पहुंचे। बताया गया कि बलवीर सिंह की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है, जबकि उनकी पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। देहरादून में उनके बच्चे रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button