Job Uttarakhand: देहरादून। उत्तराखंड वन विभाग में एकबार उन युवाओं के मौका है जो फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में वेटिंग में रह गए थे। विभाग उन्हें फिर से अवसर देना चाहता है। इसके लिए विभाग ने 152 रिक्त पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से वेटिंग लिस्ट जारी करने को कहा है।
दरअसल, वन विभाग द्वारा 1218 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, मगर रिजल्ट 1135 पदों का ही निकाला गया। अब विभाग के फॉरेस्ट भर्ती में 3 अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग निरस्त होने के बाद 152 पद रिक्त हो गए हैं। जिसके बाद अब सीसीएफ मानव संसाधन मनोज चंद्रन ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को वेटिंग लिस्ट जारी करने के लिए पत्र भेजा है।
वहीं, आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि फॉरेस्ट गार्ड के 152 पदों की वेटिंग लिस्ट जारी करने का जल्द ही प्रयास किया जाएगा। ताकि वेटिंग में रहे अभ्यर्थियों को सेवा का मौका मिल सके।