
उत्तराखंड में अब 13 आईएएस अधिकारी अपने प्रभार वाले जनपदों में विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ ही समन्वय स्थापित करने का भी काम करेंगे। राज्य सरकार ने 13 अधिकारियों को इन जिलों की जिम्मेदारी सौंपने का आदेश जारी कर दिया है। सरकार की इस कवायद को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है।
राज्य सरकार के आदेश के तहत प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को हरिद्वार, प्रमुख सचिव एल फैनई को नैनीताल, सचिव अमित सिंह नेगी को देहरादून, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को पौड़ी गढ़वाल, दिलीप जावलकर को रुद्रप्रयाग, बीवीआरसी पुरुषोत्तम को उधम सिंह नगर, एसए मुरुगेशन को टिहरी गढ़वाल, पंकज कुमार पांडे को अल्मोड़ा, चंद्रेश कुमार यादव को चंपावत, हरि चंद्र सेमवाल उत्तरकाशी, विनोद कुमार सुमन को बागेश्वर और दीपेंद्र कुमार चौधरी को चमोली गढ़वाल के प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
प्रभारी अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने प्रभार वाले जिलों का लगातार भ्रमण करने के साथ ही उस क्षेत्र की समस्याओं से शासन को अवगत कराते रहेंगे। इसके अलावा शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत उन्हें उच्चस्तरीय बैठकों में भी शामिल होना है।