ऋषिकेशमनोरंजन

गढ़वाली फिल्म ‘थोकदार’ का पहला शो रहा हाउसफुल

दर्शकों की भीड़ से निर्माता, निर्देशक और कलाकार दिखे उत्साहित

Garhwali Feature Film Thokdar: ऋषिकेश। तीर्थनगरी में गढ़वाली फीचर फिल्म ‘थोकदार’ का पहला शो हाउसफुल रहा। फिल्म का कथानक दर्शकों को खूब पसंद आया। जिससे निर्माता निर्देशक से लेकर कलाकार तक सब गदगद नजर आए।

दिगंबर प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘थोकदार’ के रामा पैलेस में पहले शो शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल, अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी और समाजसेवी लक्ष्मण सिंह चौहान ने किया। पोखरियाल ने आंचलिक भाषा की फिल्मों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।

पारिवारिक पृष्ठभूमि से जुड़ी कहानी पर आधारित थोकदार फिल्म को देखने के लिए शुक्रवार को दर्शकों की भीड़ उमड़ी। जिससे निर्माता ममता रावत, निर्देशक देबे रावत के साथ मौजूद कलाकार उत्साहित नजर आए। देबू रावत ने बताया कि देहरादून और कोटद्वार की तरह ऋषिकेश में भी फिल्म को पहले ही दिन जबरदस्त रिपॉन्स मिला है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान चकजोगीवाला माफी सोबन सिंह कैंतुरा, छिद्दरवाला कमलजीत कौर, महावीर उपाध्याय, अमर खत्री, शमा पंवार, पूर्व जिपंस अनिता राणा, शैलेन्द्र रांगड़, हुकुम रांगड़, हरीश पैन्यूली, अंबर गुरुंग, जय भट्ट, मंजीत सिंह, जीवन चौहान, अनिता पोखरियाल, उमा कैंतुरा के अलावा फिल्म अभिनेता राजेश मालगुड़ी, रणवीर चौहान, शिवानी भंडारी, रोशन उपाध्याय, गायक लेखराज भंडारी, गीता उनियाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, साहित्यकार सत्येंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button