
Aiims Rishikesh: ऋषिकेश। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते एम्स (Aiims) प्रशासन ने संस्थान में 24 जनवरी से जनरल ओपीडी (OPD) सुविधाएं बंद रखने का फैसला किया है। जबकि इमरजेंसी, ट्रॉमा और रेडियोथेरेपी से जुड़ी सेवाएं जारी रहेंगी। सामान्य मरीजों के लिए टेली मेडिसिन ओपीडी की सुविधा संचालित की जाएगी।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर अश्वनी कुमार दलाल ने यह जानकारी दी। बताया कि अस्पताल में अत्यधिक भीड़भाड़ और संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर 24 जनवरी से अगले आदेश तक बंद करने जा रहा है। आम मरीजों को सलाह दी गई है कि वह इस अंतराल में एम्स की टेली मेडिसिन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। बताया कि अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की भांति जारी रहेंगी। वहीं, स्टाफ को कोविड गाइडलाइन के पालन को कहा गया है।
बताया कि कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी की सेवाएं भी सुचारू रहेंगी। बताया कि मरीज परेशान न हों इसके लिए संस्थान द्वारा टेली मेडिसिन सेवाएं शुरू की गई हैं।
इन नंबरों पर लें चिकित्सकीय परामर्श
टोल फ्री नंबर – 1800-180-4278
दूरभाष – 7454989545,
9621539863
7302895044