लोगों को मिला जन सहायता कैंप का फायदा
51 के ई श्रम कार्ड बने, 21 ने किया वोटर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन

ऋषिकेश। गुमानीवाला में एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला की पहल पर आयोजित जन सहायता कैंप में 51 लोगों के ई-श्रमिक कार्ड बने और 21 लोगों का मतदाता पहचान पत्र के लिए पंजीकरण किया गया।
ग्रामसभा स्थित नर्सरी प्लांटेशन क्षेत्र में आयोजित जन सहायता कैंप में दर्जनों लोग ई श्रम कार्ड और वोटर आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे। गांव में सुविधा मिलने पर लोगों ने खुशी जाहिर की। रमोला ने बताया कि लोग लंबे समय से कैंप की डिमांड कर रहे थे।
बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के ई श्रम कार्ड बनने का उन्हें लाभ मिलेगा। बताया कि 18 से 59 वर्ष तक के महिला व पुरुष श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं। कार्ड के लिए श्रमिकों का आधार कार्ड और बैंक खाता जरूरी है।
वहीं, जिन युवाओं का अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है, वह भी इस कैंप में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। समाजसेवी लक्ष्मी उनियाल ने बताया कि कैंप से क्षेत्रवासियों को लाभ मिला है। मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, विकास कुमार, पूजा थापा, यशोदा राणा, ममता राणा, मीनाक्षी बिष्ट, शिवांगी, मीना थापा, संतोषी, गीता देवी आदि मौजूद रहे।