
ऋषिकेश। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला की ओर से सेना और पुलिस फोर्स में भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए आईडीपीएल और रायवाला में प्रशिक्षण शिविर विधिवत शुरू हो गया। शिविर भर्ती अभियानों के दिन तक जारी रहेंगे।
मंगलवार आईडीपीएल और बसंती माता मंदिर मैंदान रायवाला में प्रशिक्षण शिविर शुरू हुए। शिविर में उन युवाओं को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है जिनके द्वारा पूर्व में कैंप हेतु पंजीकरण कराया गया था। इसबीच खरोला ने बताया कि पूर्व सैनिकों द्वारा ट्रेनिंग दिलाई जा रही है।
बताया कि पूर्व में पंजीकरण से वंचित युवा भी कैंप में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें 8218947991 नंबर पर आवेदन की प्रकिया की जानकारी मिल जाएगी। बताया कि ट्रेनिंग पूरी तरह से निःशुल्क है। बताया कि ऋषिकेश से आरंभ यह मुहिम का बाद में पूरे राज्य में विस्तार किया जाएगा।