
ऋषिकेश। जन जागृति मंच मोतीचूर की ओर से हरिपुरकलां में गणेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। उत्सव के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। शिव7पार्वती, राधा-कृष्ण और गणपति बप्पा की झांकियों सबके आकर्षण का केंद्र रही।
गणेश उत्सव के समापन बतौर मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि सत्यमेव जयते समिति के अध्यक्ष अनिल जोशी, मंच के अध्यक्ष गोकुल डबराल ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया। बच्चों को पुरस्कार क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय शर्मा के सहयोग से जुटाए गए। राजे नेगी ने गणेश भगवान की गाथाओं का जिक्र करते हुए बच्चों में मोबाइल के दुष्प्रभाव की जानकारियां भी दी।
इस अवसर पर मोहित लखेड़ा, दीपक पंत, सुंदरलाल गौड़, बीडीसी पंकज पाल, विक्रांत भारद्वाज, अजय रावत, दिनेश कुकरेती, संतोषी थपलियाल, आशा सेमवाल आदि मौजूद थे।