
ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बृहस्पतिवार को शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम को देखने एम्स पहुंचे। उन्होंने उनकी कुशलक्षेम जानने के साथ ही चिकित्सकों से उनका स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। स्वामी राजराजेश्वराश्रम स्वास्थ्य बिगड़ने पर सोमवार को एम्स में भर्ती हुए थे।
बृहस्पतिवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार स्वारा राजराजेश्वराश्रम के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हरदा ने उनकी कुशलता के लिए मां गंगा से कामना की। कहा कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर हमारा मार्गदर्शन करेंगे।
बता दें कि एक दिन पूर्व बुधवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी स्वामी राजराजेश्वराश्रम का हालचाल जानने एम्स आए थे। वह बुखार और सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया से ग्रसित होने परएम्स में भर्ती हुए थे। विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। शुरूआत में उन्हें एंटीबायोटिक्स और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है।
इस मौके पर हरीश रावत के साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, हरिद्वार महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, बैशाख सिंह पयाल, अतुल यादव, नरेंद्र सिंह रांगड़, ऋषि सिंघल, रमेश चौहान, महंत शुभम गिरि आदि मौजूद थे।