बेमुंड में तेल टैंकर हादसे में चालक-परिचालक घायल
नरेंद्रनगर (टिहरी)। गंगोत्री हाईवे पर बेमुंड के पास तेल टैंकर हादसे में दो लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने घायलों को खाई से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ को सुबह करीब तीन बजे गंगोत्री राजमार्ग पर आगराखाल-खाड़ी के बीच बेमुंड के समीप एक तेल टैंकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। सूचना के बाद एसडीआरएफ ढालवाला से टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायल चालक और परिचालक को अंधेरे में ही रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला।
एसडीआरएफ के एसआई सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त तेल का टैंकर चंबा की तरफ जा रहा था। घायलों की पहचान राजीव शर्मा (37) पुत्र भूपेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम झालू थाना हल्दौर ज़िला बिजनौर उत्तर प्रदेश (चालक) और निखिल चौधरी (18) पुत्र पपन चौधरी निवासी ग्राम -आयतपुर खजूरी बिजनौर नजीबाबाद उत्तर प्रदेश (परिचालक) के तौर पर हुई।
रेस्क्यू टीम में एसआई सुरेंद्र सिंह नेगी के अलावा एचसी अर्जुन सिंह, आरक्षी अनूप सिंह, मनमोहन सिंह, सुमित तोमर, शिवम सिंह, प्रदीप सिंह शामिल थे।