
देहरादून। दून के नवनियुक्त एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पदभार संभाला। कहा कि राजधानी में दिल्ली कमिश्नरी की तर्ज पर पुलिसिंग शुरू की जाएगी। पुलिस तक आने वाली हर समस्या को सुनने के साथ उस पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
रविवार को जनपद देहरादून के नए पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद अपनी प्राथमिकताओं और कार्ययोजनाओं के बारे मीडिया से बातचीत की। कहा कि जनता की प्रत्येक समस्या को सुना जाना जरूरी है। हरके को न्याय देना और जनता की सेवा उनकी प्राथमिकता हैं।
कहा कि अधिकारियों के पास लोग शिकायत लेकर इसीलिए आते हैं क्योंकि उनका अधिकारियों पर न्याय करने का विश्वास होता है। कहा कि यदि थाने में पीड़ित की शिकायत नहीं सुनी जा रही है तो ऐसे में कार्रवाई की जाएगी। कहा कि शिकायत पर तुरंत कार्रवाई को रात के लिए एसपी या सीओ स्तर के ड्यूटी ऑफिसर की तैनाती की जाएगी। उन्होने राजधानी में दिल्ली के तर्ज पर पुलिसिंग शुरू करने की बात भी कही।