
देहरादून। अगर दो दिन धूप के बाद आप सोच रहे हैं कि बारिश का दौर अब थम गया, तो नहीं। ताजा अपडेट के मुताबिक अभी इस महीने की 10 तारीख तक मौसम विभाग ने येलो अलर्ट घोषित किया है। सबसे अधिक बारिश का अनुमान कुमाऊं क्षेत्र में बताया गया है।
बीते वर्षों तक सितंबर महीने के पहले पखवाड़े को आमतौर पर बारिश के अंतिम दौर वाला समय माना जाता रहा है। मगर, इसबार ऐसा नहीं हो रहा। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों धूप और बारिश के बीच मानों अठखेलियां चल रही हैं। कहीं चटक धूप है तो कहीं तेज बौछारें पड़ रही हैं।
मौसम विभाग की घोषणा के अनुसार बारिश का दौर अभी कुछ और रहेगा। 8 से 10 सितंबर तक प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की ज्यादा संभावना कुमाऊं क्षेत्र में बताई गई है। नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में आज और कल तेज बौछार के साथ भारी बारिश का अनुमान है। जबकि देहरादून में 8 सितंबर को बौछारें पड़ सकती हैं।
पहाड़ी इलाकों में भी इसबीच तेज गर्जना के साथ बारिश का अनुमान है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों के संवेदनशील हिस्से में भूस्खलन नदी नालों के उफनाने की आशंका भी व्यक्त की गई है।