Big breaking : बदरीनाथ में रास्ते बैरिकेड, पुलिस फोर्स तैनात
तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत की आज महारैली

बदरीनाथ। चारधाम यात्रा शुरू करने और देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आज तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के बदरीनाथ में महारैली के मद्देनजर धाम में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ नाकों को बैरिकेड कर सील कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा।
चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत ने सोमवार को बदरीनाथ में महारैली का ऐलान किया था। रैली में महापंचायत से जुड़े तीर्थ पुरोहित, हकहकूकधारी, पंडा समाज और बामणी गांव के लोग शामिल होंगे। जिसके चलते धाम में तनाव के हालात बन सकते हैं। महारैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा धाम में मंदिर जाने वाले तमाम रास्तों पर बैरिकेड लगाकर फोर्स तैनात कर दी गई है।
उधर, एकदिन पूर्व महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने और यात्रा शुरू करने को लेकर बदरीनाथ में मुंडन कराया था। सोमवार को बद्रीश संघर्ष समिति के एक अन्य सदस्य जसवीर मेहता ने भी बाल दान किए। वहीं, बदरीनाथ स्थित अपने आश्रम में धर्मराज भारती मौनी बाबा छठवें दिन भी अनशन पर हैं।
महापंचायत अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल का कहना है कि सरकार कोविड-19 की गाइडलाइन के मद्देजनर स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित व्यवस्था कर चारधाम यात्रा को तत्काल शुरू करे। उनका किसी सरकार से कोई विरोध नहीं, न ही वह किसी तरह का टकराव चाहते हैं। सरकार महापंचायत और स्थानीय समाज की मांगों पर जल्द फैसला ले।
महापंचायत के कूच पर बदरीनाथ थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। धाम में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
महापंचायत के सूत्रों ने बताया कि बदरीनाथ में इस वक्त साकेत तिराहा स्थित धरनास्थल पर सभा चल रही है। उसके बाद आंदोलनकारी मंदिर की ओर मार्च करेंगे।