डोईवाला। जगन्नाथ विश्व कॉलेज (JVC) में BALLB, LLB, और LLM के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की विदाई पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया। छात्र-छात्राओं ने समारोह में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। मिस्टर फ्रेशर का खिताब समीर अंसारी और मिस फ्रेशर का प्रिया को मिला।
माजरी ग्रांट, लालतप्पड़ स्थित जेवीसी में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. फूल सिंह ने किया। जेसीबी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज की निदेशक कविता नागपाल गांधी ने आशीर्वचनों में कहा कि कहा कि आप हमें जहां मिलें एक अच्दे ओहदे के साथ मिलें और जीवन में तरक्की करें।
लॉ फैकल्टी के विभागाध्यक्ष डॉ. सूरत सिंह चौधरी ने कहा कि कानून की पढ़ाई गौरव का विषय है। जीवन में शिक्षा का बहुत महत्त्व है। कहा कि छात्र एक अच्छे कानून ज्ञाता के तौर पर स्वयं को समाज में स्थापित ही न करें बल्कि उसके हितों के भागीदार भी बनें। अमर उजाला मेरठ के संपादक राजेंद्र सिंह ने ने जेवीसी कॉलेज के प्रबंधन और शैक्षिक वातावरण की तारीफ की। साथ ही विदा हो रहे बैच से समाज में अपनी अलग पहचान स्थापित करने की उम्मीद की। डॉ. वीके शर्मा ने भी विचार रखे।
समारोह में इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य, शेरो शायरी के शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शक दीर्घा से जमकर तालियां बटोरी। मनोरंजक खेलों में कुर्सी पकड़ प्रतियोगिता हुईं जिसके पहले राउंड में रोहित कुमार और दूसरे में डॉ. राहुल जोशी विजेता रहे। बैलून फोड़ महिला वर्ग में प्रिया और पुरुष वर्ग में समीर अंसारी ने बाजी मारी।
इस अवसर पर जयपाल गांधी, डॉ. रश्मि शर्मा, देवेंद्र गोयल, विक्रम सिंह, संदीप कुमार, मोहित कुमार, कृष्ण कोटियाल, अनुज सिंह राणा, मानसी पाल, आरुषी पंवार, सुरेश सिंह, दिनेश रांगड़, अंजना, पूजा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मोनिका पांडेय ने किया