रायवाला। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज में माहवारी स्वच्छता एवं तम्बाकू निषेध पर स्वास्थ्य शिविर और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्र-छात्राओं को जानकारियां देकर समाज को भी जागरूक करने का आह्वान किया।
कॉलेज में जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य विजयमल सिंह यादव और स्वास्थ्य कार्यकत्रि अंजलि लिंगवाल ने किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्र-छात्राओं में हीमीग्लोबिन की जांच की। वहीं अंजलि लिंगवाल ने छात्राओं को पीरियड संबंधी जानकारी दी। बताया कि पीरियड़ के दौरान साफ-सफाई न बरतने पर किशोर उम्र में ही बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
वहीं, कार्यक्रम संचालन के दौरान शिक्षक सत्ये सिंह राणा ने नशीले पदार्थों के सेवन से छात्रों को आगाह किया। कहा कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। प्रत्येक व्यक्ति को नशा मुक्त समाज के लिए आगे आना चाहिए।
इसबीच कॉलेज में महावारी स्वच्छता और तम्बाकू निषेध पर पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिया दास ने प्रथम, कशिश ने द्वितीय और खुशी ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि तम्बाकू निषेध पर भाषण प्रतियोगिता में अनुजा और माहवारी स्वच्छता पर प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रधानाचार्य विजयमल यादव और अंजलि लिंगवाल ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में बीडीसी कृष्णा जोशी, शिक्षक प्रमोद कंडवाल, डीएस खंडेलवाल, महावीर प्रसाद सेमवाल, एनएसएस अधिकारी रश्मि ठाकुर, आशा कार्यकत्रि अनिता भट्ट, बबीता गिरी, सुमन देवी, ममता प्रधान आदि मौजूद रहे।