देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिकायतों का त्वरित निस्तारण होगा, तो सरकार के प्रति जनता का विश्वास जागृत होगा। अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण सरलीकरण और समाधान की भावना के साथ करना होगा।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय एवं घोषणा अनुभाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा अनुभाग की कार्यवाही को देखने के साथ ही आवश्यक जानकारी हासिल की। साथ ही निर्देश दिए कि घोषणा अनुभाग को मिलने वाली सूचनाओं पर समयबद्धता के साथ कार्यवाही की जाए।
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री कार्यालय को मिलने वाली जन शिकायतों और समस्याओं से संबंधित आवेदनों के निस्तारण के आदेश दिए, साथ ही संबंधित शिकायतकर्ताओं को कार्यवाही की जानकारी उपलब्ध कराने को भी कहा।
इसबीच धामी ने कहा कि जनता की हमसे अपेक्षाएं रहती हैं। लिहाजा, समाधान के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाना चाहिए। ताकि आमजन को धरातल पर उसका लाभ मिल सके। कहा कि हमारा प्रयास घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन का होना चाहिए।यदि हम सरलता और समाधान की भावना से काम करेंगे तो जनता में सरकार के प्रति विश्वास जागृत होगा।
इस अवसर पर अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, संयुक्त सचिव संजय टोलिया समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।