
• विधानसभा अध्यक्ष, कृषिमंत्री और मेयर ऋषिकेश ने भी दी श्रद्धाजंलि
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। टिहरी जनपद के रामपुर गांव खाड़ी निवासी शहीद सूबेदार अजय सिंह रौतेला का पार्थिव शरीर सोमवार को ऋषिकेश लाया गया। मुक्तिधाम में सैन्य सम्मान के साथ देशभक्ति के नारों के बीच गमगीन माहौल में उनकी अत्येंष्टि की गई। उनके बड़े बेटे अरुण रौतेला ने अश्रुपूरित नेत्रों के साथ पिता को मुखाग्नि दी।
रामपुर गांव से सोमवार सुबह 17वीं गढ़वाल राइफल्स के शहीद सूबेदार अजय सिंह रौतेला की अंतिम यात्रा शुरू हुई। इसबीच जगह-जगह लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पवर्षा की। भारी बारिश के बावजूद भी लोग भारी संख्या में शहीद अजय के दर्शन को उमड़े। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के बीच गमगीन माहौल में उनका पार्थिव शरीर दोपहर डेढ़ बजे ऋषिकेश में मुक्ति धाम पहुंचा।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और मेयर अनीता ममगाईं के अलावा क्षेत्र विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी।
बतात चलें कि, बीते 14 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सूबेदार अजय सिंह रौतेला शहीद हो गए थे। विमान से उनका पार्थिक शरीर जौलीग्रांट और फिर रामपुर गांव लाया गया था।