
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। हरिपुरकलां स्थित एक फ्लैट से चोरी हुए कीमती सामान के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। उनका साथी फिलहाल फरार बताया जा रहा है, जिसकी धरपकड़ में पुलिस जुटी है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का शत-प्रतिशत सामान बरामद किया है। दावा है कि शिकायत मिलने के महज 48 घंटे के भीतर यह धरपकड़ हुई।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी के मुताबिक शशिभूषण पुत्र अध्या तिवारी निवासी पटना, बिहार व हाल निवासी हरदेव अपार्टमेंट, हरिपुरकलां ने शिकायत दी कि बीते 15 अक्टूबर को उनके फ्लैट से अज्ञातों ने सामान चोरी कर लिया है। तत्काल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश की शुरू की।
सोमवार को पुलिस ने हरिपुर से दो लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के सामान लैपटॉप, गैस सिलेंडर और इलेक्ट्रिक चूल्हा बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की पहचान शैलेंद्र कुमार निवासी शाहजहांपुर, यूपी और अंकुर निवासी ग्राम भिक्कनपुर, मुरादाबाद, यूपी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी हाल में हरिपुरकलां में ही रह रहे थे। बताया कि मुरादाबाद निवासी ही उनका साथ केशव फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश को पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश में जुटी है।
पुलिस टीम में एसआई अमित कुमार, कांस्टेबल प्रदीप गिरि, मनोज कुमार, सुबोध नेगी, कृष्ण प्रकाश शामिल थे।