देहरादूनः शराब के इन ठेकों पर लगा ₹1.60 लाख का जुर्माना
Dehradun News: देहरादून। शराब बिक्री में ओवररेटिंग और अनियमितताओं को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर जनपद में आबकारी विभाग का छापामार अभियान लगातार जारी है। अभियान के दौरान कई दुकानों में नियमों के उल्लंघन पर विभाग ने 1 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
जिलाधिकारी देहरादून सोनिका के निर्देश पर आबकारी विभाग ने दून स्थित कई दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान कुछ दुकानों में ओवररेटिंग और नियमों के उल्लंघन पाया गया। बताया गया कि चकराता रोड-1 के निकट किशननगर चौक पर बीयर और शराब की बिक्री पर 10 रुपये की ओवर रेटिंग मिली। ऐसे ही प्रेमनगर में देशी मदिरा की दुकान पर भी ओवररेटिंग पकड़ में आई। विभाग ने दोनो ही दुकानों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
वहीं, प्रेमनगर स्थित विदेशी शराब के ठेके की बिलिंग मशीन खराब मिलने, टोल फ्री नंबर और ओवररेटिंग संबंधित फ्लैक्स चस्पा न होने पर 35 हजार रुपये का जुर्माना काटा गया। जबकि डांडा लखौंड में भी रजिस्टर, बिलिंग मशीन, टोल फ्री नंबर, आंवटन पत्र और अनुमोदित विक्रेता के मामले में अनियमितता पर 25 हजार रुपये जुर्माने की कार्यवाही की गयी।
जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को शराब की दुकानों में ओवररेटिंग, अनियमिता, नियमित निरीक्षण, दुरव्यवहार की शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। साथ ही जिला आबाकारी अधिकारी को जिलें अभियान जारी रखने को कहा।