
Accident: देहरादून। मसूरी रोड पर दिल्ली के पर्यटकों की कार के खाई में लटकने की खबर है। मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने कार सवार दो लोगों को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक मसूरी घूमने आए दिल्ली के पर्यटकों की स्विफ्ट कार यूपी 16 सीवाई 5680 अचानक ही खाई में जा गिरी। सूचना के बाद बिना देरी किए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर कार सवारों को अंधेरे में रेस्क्यू कर बाहर निकाला। एसडीआरएफ का स्थानीय पुलिस ने भी सहयोग किया।
बताया जा रहा है कि मसूरी घुमने आए एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लटक गई। सीसीआर की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ ने सहस्त्रधारा से तत्काल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया। टीम ने घना अंधेरा होने के बावजूद मशक्कत कर रोप और अन्य उपकरणों की सहायता से पर्यटकों को सकुशल बाहर निकाला। साथ ही कार को भी खाई से बाहर खिंचा गया।
कार में दो अमित (29) पुत्र रमेश चंद्र निवासी अरावली अपार्टमेंट दिल्ली और आयुषी पुत्री प्रदीप निवासी किंग्स पार्क सोसाइटी दिल्ली सवार थे।