
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट गांधी स्तम्भ से रामपुर तिराहा मुज़फ़्फ़रनगर पहुंची साइकिल रैली के रेड राइडर्स ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। रैली में 28 राइडर्स ने प्रतिभाग किया। इनमें 12 और 14 साल के दो बच्चे भी शामिल रहे।
शनिवार को रेड राइडर्स साइकिल क्लब के बैनर पर तड़के साढ़े चार बजे रेड राइडर्स ने गांधी स्तंभ पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने के बाद साइकिल रैली शुरू की। रैली हरिद्वार, रुड़की, नारसन से होकर सुबह 10 बजे रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर पहुंची। रेड राइडर्स ने यहां उत्तराखंड राज्य आंदोलन शहीद स्मारक पर शहीदों को फूल चढ़ाकर नमन किया। साथ ही रामपुर तिराहा कांड के गवाह पं. महावीर प्रसाद शर्मा को शॉल व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
क्लब संरक्षक जयेंद्र रमोला और प्रथम अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि 105 किमी. की साइकिल यात्रा में कुल 28 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। जिनमें 19 सदस्य क्लब के और 9 अन्य शामिल थे। बताया कि प्रतिभागियों में 12 वर्षीय गणिनिधि जाटव और 14 वर्षीय जयवर्धन रमोला ने भी बीच-बीच में साइकिल चलाकर भागीदारी की। कहा कि क्लब आगे भी ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करेगा।
रैली में संरक्षक जितेन्द्र बिष्ट, अध्यक्ष दीपक नेगी, मनीष मिश्रा, विपिन शर्मा, सरदार बूटा सिंह, कुलदीप असवाल, डा. नीति, शैलेश भंडारी, राजेश सूद, देवेन्द्र राजपूत, नरेन्द्र कुकरेजा, विक्रम शेडगे, विक्की प्रजापति, सरदार जगमीत सिंह, अपूर्व त्रिवेदी, इंसान गांगुली, अंकित नेगी, मनीष रावत, अभिषेक क्षेत्री, कुलदीप रावत, जन्मेजय तोमर, विनायक सूद आदि शामिल रहे।
यात्रा में मेडिकल और अन्य सहयोग दीपक जाटव, हिमांशु जाटव, सौरभ कुलियाल, दिलप्रीत सिंह, दिव्यांश, सिद्धार्थ वालिया और आदित्य झा ने किया।