उत्तराखंड

व्यापारियों को रियायतें और सुविधाएं दे सरकार

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित

शिखर हिमालया डेस्क
ऋषिकेश। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलास्तरीय सम्मेलन में व्यापारियों के मसलों पर चर्चा हुई। व्यापारियों ने सरकार से टैक्सों में रियायत, यात्रा मार्गों को दुरुस्त करने, शहर में पार्किंग की व्यवस्था और पहाड़ के कारोबारियों को दो साल के नुकसान की भरपाई की मांग उठाई।

शनिवार को दूनमार्ग स्थित व्यापार सभा भवन में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रांतीय चेयरमैन अनिल गोयल ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इसलिए सरकार को टूरिज्म से संबंधित टैक्स को माफ करने के अलावा अन्य मदों में भी रियायत देनी चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे जीएसटी सर्वे को गलत ठहराया। कहा कि व्यापारी इसे किसी भी हालत में नहीं होने देंगे।

सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने यात्रा सीजन के शुभारंभ का स्वागत किया। कहा कि बारिश के चलते पहाड़ों में टूटे मार्गों को दुरुस्त किया जाना चाहिए। साथ ही पिछले पहाड़ के व्यवसायियों को दो वर्ष में हुए नुकसान के एवज में मदद दी जानी चाहिए। जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि पार्किंग की समस्या के चलते ऋषिकेश आने वाले तीर्थाटकों को दिककतें होने के साथ ही व्यापारियों को इसका नुकसान उठाना पड़ता है। लिहाजा, सरकार को इस दिशा में जल्द कदम उठाना चाहिए।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा युवा ईकाई के जिलाध्यक्ष पद पर आशु डंग के नाम की घोषणा कीं सम्मेलन में प्रदेश के संयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल, विपिन नागलिया, सुभाष कोहली, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल, राकेश डिमरी, माधव सेमवाल, संगठन मंत्री हरगोपाल अग्रवाल, मंत्री ईश्वर मैखुरी, गढ़वाल प्रभारी सुरेश बिस्ट, नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, महामंत्री प्रतीक कालिया, सुनील गुप्ता, रविकुमार जैन, मनोज अग्रवाल, अरविंद जैन, राजकुमार तलवार, दीपक तायल, सचिन गर्ग, ललित मनचंदा, आशु अरोड़ा, दीपक अरोड़ा, जगमीत सिंह, घनश्याम डंग, अमित सूरी, अभिशेख शर्मा, पंकज चावला, अनुज जैन, दिनेश अरोड़ा, नवीन गांधी, मोतीराम टुटेजा, शिवम टुटेजा, महेश किंगर, मयंक अरोड़ा, शिवम अग्रवाल, अशोक थापा, राजू मारवा, नरेंद्र मैनी, प्रदीप कोहली, अनिल रावत, एकांत गोयल, दीपक दरगन, राघव भटनागर, सुरेंद्र कक्कड़, नीरज सेहरावत आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button