भाकपा माले की बैठक में तीसरे राज्य सम्मेलन पर हुई चर्चा

हल्द्वानी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के वर्ष 2024 जनवरी में तीसरे राज्य सम्मेलन को लेकर आयोजित बैठक में सांगठनिक विस्तार और देश के हालातों पर चर्चा की गई।
रविवार को एक्टू कार्यालय में आयोजित सीपीआई एमएल की ब्रांच कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अगले वर्ष 07व 08 जनवरा को हल्द्वानी में प्रस्तावित तीसरे राज्य सम्मलेन से पूर्व सांगठनिक विस्तार और पार्टी की सदस्यता बढ़ाने के लिए सघन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान भाकपा (माले) के जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडेय ने केंद्र और राज्य सरकारों पर तीखा हमला बोला। कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले और धार्मिक विभाजन मोदी सरकार की पहचान बन गए हैं। मजदूर, किसान, बेरोजगार, छात्र, युवा, महिलाएं, छोटे-मझोले व्यवसायी और कमजोर वर्ग ठगा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य की धामी सरकार जनता के घर, व्यापार को उजाड़ने की नीति पर काम कर रही है। ऐसे में हमें जनता के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा। बैठक में जोगेंद्र लाल, दीपक कांडपाल, धन सिंह गड़िया, मुकेश जोशी, विवेक, मनोज सिंह आर्य, ललित जोशी, चन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।