
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के युवाओं के लिए विधानसभा सचिवालय में सीधी भर्ती (Direct Recruitment) का ऑप्शन (Option) है। युवा समूह क और ख श्रेणी के पदों के लिए ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते है। फार्म 30 अक्तूबर तक भरे जा सकते हैं।
विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल ने रिक्त पदो के लिए विज्ञप्ति जारी की है। रिक्त पदों में प्रतिवेदक के 3, अपर निजी सचिव के 5, समीक्षा अधिकारी का 1 पद, समीक्षा अधिकारी (लेखाकार) 2 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी का 1 पद, व्यवस्थापक के 2 पद, लेखाकार का 1 पद, सहायक लेखाकार का 1, सहायक फोरमैन के 2, सूचीकार का 1, कंप्यूटर ऑपरेटर का 1, कंप्यूटर सहायक के 4, वाहन चालक का 1, रक्षक पुरुष और महिला के 7 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
शुक्रवार से इन पदों की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (online application process) शुरू हो गई है। 18 से 42 आयु के युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में 100 अंकों का प्रश्न पत्र होगा। युवाओ को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।
One Comment