
देहरादून। बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी को लेकर अच्छी खबर है। उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में 423 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।
उत्तराखंड सरकार के विभागों में रिक्त पदों को जल्द भरे जाने के निर्देशों के बाद लगातार भर्तियों को लेकर प्रक्रियाएं शुरू हो रही हैं। इस महीने की 1 तारीख को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड विधानसभा में सीधी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू
जिन विभागों में भर्ती की जानी है उनमें पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, डेरी, कृषि आदि के नाम शामिल हैं। इनमें चारा सहायक, दुग्ध निरीक्षक, सहायक कृषि अधिकारी समेत कुल 423 पदों के लिए सीधी भर्ती की जानी है।
1 अक्टूबर को जारी विज्ञप्ति के तहत अभ्यर्थी 5 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 18 नवंबर है। जबकि 20 नवंबर तक शुल्क किया जा सकता है। भर्ती संबंधी परीक्षा के मार्च 2022 में होने की संभावना है।