
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। नगर निगम क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने तीन बूथों पर कमेटी के गठन के बाबत संवाद किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ के साथ जिम्मेदारियां सौंपी गई।
एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि मंगलवार को निगम क्षेत्र में बूथ संख्या 96, 97 और 98 में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें बूथ की मजबूती के लिए प्रोत्साहित किया गया। बताया कि इस दौरान नए कार्यकर्ताओं को बूथों की जानकारी और उनकी क्षमताओं के हिसाब से जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
बताया कि पार्टी वर्कर्स को नए लोगों को कांग्रेस से जोड़ने, आम लोगों का समर्थन जुटाने, विपक्षियों की नीतियां लोगों समझाने आदि की जानकारियां भी दी गइ्र। इसके अलावा मतदाता सूचियों में नए वोटर को जोड़ने, मौजूदा मतदाताओं के नामों की त्रुटियों को सुधरवाने और उन्हें वोट करने के लिए प्रेरित करने के तौर तरीके भी बताए गए।
मौके पर डॉ जगमोहन भटनागर, चेतन कपरुवान, आदेश भटनागर, राजवीर तोमर, नरेंद्र कपरुवान, योगेंद्र नेगी, मोहित तोमर आदि मौजूद थे।