आंदोलनकारियों के साथ खड़ी हुई कांग्रेस
एआईसीसी सदस्य रमोला ने दिया कृष्णानगर और खांडगांव के आंदोलन को समर्थन

ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। कृष्णानगर कॉलोनी और खांडगांव को नगर निगम में शामिल करने की मांग को लेकर जारी आंदोलन के साथ अब कांग्रेस भी खड़ी हो गई है। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने मांग का समर्थन कर एकसाथ संघर्ष का ऐलान किया है।
शुक्रवार को त्रिवेणीघाट स्थित गांधी स्तम्भ पर नगर निगम में मर्ज करने की मांग को लेकर जारी धरने मेंएआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला भी पहुंचे। कहा कि भाजपा एक ओर रैली निकालकर जनता से आशीर्वाद मांग रही है, तो दूसरी तरफ सड़क पर आंदोलित उसी आमजन की उपेक्षा भी कर रही है। कृष्णानगर और खांडगांव वासी आशीर्वाद रैली में सीएम की घोषणा के बावदजू खूद को खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
श्रमोला ने कहा कि यहां के लोग न तो शहर और न ही गांव का हिस्सा हैं। उन्हें अपने हकों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कहा कि कांग्रेस दोनों ही क्षेत्रों के लोगों के साथ है। आंदोलन में उनके साथ हर कदम पर खड़ी है।
रमोला ने चेताया कि सरकार ने जल्द ही इस मसले पर कोई फैसला नहीं लिया, तो वह स्थानीय लोगों के साथ सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।