किसाऊ बांध की लागत पर यह रहा CM धामी का स्टैंड
Kisau Dam Project: नई दिल्ली में किसाऊ बांध परियोजना को लेकर आयोजित बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने प्रतिभाग किया। कहा कि किसाऊ परियोजना उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान उन्होंने परियोजना की लागत के मामले में अपना पक्ष बैठक में रखा।
बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की अध्यक्षता में किसाऊ बांध परियोजना को लेकर एक बैठक हुई। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Hariyana Manohar Lal Khattar) और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Himachal Pradesh Jayram Thakur) वर्चुअल जुड़े।
बैठक में सीएम धामी ने परियोजना डीपीआर की लागत बढ़ने की स्थिति में विद्युत लागत को स्थिर रखने या फिर इसे अन्य चार लाभार्थी राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली द्वारा वहन किया जाए।
सीएम धामी ने कहा कि किसाऊ बांध को उत्तराखंड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली परियोजना बताया। कहा कि परियोजना विकास की अवधि में स्थानीय निवासियों को आय वृद्धि के विभिन्न संसाधन स्थायी और अस्थायी तौर पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में मिलेंगे।