स्वामित्व योजना को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
छूटे परिवारों को योजना का लाभ देने और खामियों में सुधार की मांग

रायवाला। ग्रामसभा प्रतीतनगर के ग्रामीणों ने स्वामित्व योजना से वंचित परिवारों को इसका लाभ देने और खामियों में सुधार की मांग को लेकर में एसडीएम ऋषिकेश को एक ज्ञापन सौंपा है।
राज्य सरकार की स्वामित्व योजना के तहत पिछले दिनों प्रतीतनगर में स्वामित्व प्रमाणपत्र वितरित किए गए थे। अब इसमें खामियां बताई जा रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि योजना में कई वार्डों में लोग छूट गए हैं। उनके मुताबिक स्वामित्व योजना का उद्देश्य पंचायत की आबादी खाता 6(2) वर्ग में दर्ज भूमि में निवासरत लोगों को मालिकाना हक देना है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल के अनुसार गांव में योजना के लिए सही से सर्वे नहीं हुआ है। जिसके कारण कई पात्र परिवार वंचित रह गए हैं। बताया कि जिन्हें स्वामित्व का लाभ मिला उसमे भी खामियाँ हैं। जिन्हें सुधारा जाना चाहिए।
मौके पर प्रधान अनिल कुमार पिवाल, उपप्रधान अंजना अनिल चौहान, ऋषिराम शर्मा, अजय गिहार, हर्षमणी लसियाल, अंजू देवी, अनिल डबराल, नरेन्द्र सिंह रावत, राधेश्याम आदि थे।