उत्तराखंडसियासत

CM धामी के दिल्ली दौरे से शुरू हुआ अटकलों का दौर

उत्तराखंड कैबिनेट में 3 से 4 मंत्रियों को बदलने के लग रहे कयास

Uttarakhand Cabinet: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे के साथ ही सियासी अटकलें भी चल निकली है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में धामी कैबिनेट नए रूप सामने आ सकता है। यह भी कि दिल्ली दौरे में धामी से बीजेपी हाईकमान ने मंत्रियों की परफारमेंस रिपोर्ट मांगी है। वहीं सीएम भर्ती प्रकरणों में अब तक की गई कार्रवाई की अपडेट भी हाईकमान को देंगे।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से तीन दिन के लिए दिल्ली दौरे पर गए हैं। उनके इस दौरे को कैबिनेट में बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम वापस लौटने के मंत्रिमंडल का खाका बदल सकते है। जिसमें माना जा रहा है तीन से चार मंत्रियों को ड्राप कर नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है।


मीडिया में यह तक कहा जा रहा है कि भर्ती मामलों के विवाद के चलते प्रदेश में भाजपा की छवि प्रभावित हुई है, जिससे हाईकमान भी चिंतित है। खासकर यूकेएसएसएससी और विधानसभा भर्ती प्रकरण ने पार्टी की ज्यादा किरकिरी की है। ऐसे में कयास हैं कि इनसे जुड़े मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके अलावा स्वास्थ्य कारणों से भी एक मंत्री के हटने का अनुमान लग रहा है।


हालांकि यह भी चर्चा है कि विधानसभा भर्ती प्रकरण में जांच समिति की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा सकता है। यूकेएसएसएसी पेपर लीक में भले ही अभी 35 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, बावजूद इसके प्रदेश में युवा अभी भी असल दोषियों को बाहर मानकर दबाव बढ़ा रहे हैं। यहां तक कि सीबीआई जांच की मांग भी उठ रही है।


मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि हाईकमान ने सीएम धामी से मंत्रियों के अलावा विधायकों के कामकाज पर भी जानकारी मांगी है। जिससे कैबिनेट में बदलाव की बात संभवतः सिर्फ कयासभर नहीं हैं। देर है तो केवल हाईकमान से इशारा मिलने की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button