
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने दावा किया कि हरिद्वार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो के बाद प्रदेश में ‘आप’ के पक्ष में जबरदस्त लहर है। उत्तराखंड में ‘आप’ की सरकार बनने से अब कोई नहीं रोक सकता है।
हरिद्वार में रोड शो लौटने के दूसरे दिन नेगी ने बताया कि आप के संयोजक केजरीवाल का रोड शो ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। कार्यकर्ताओं के अलावा हजारों लोगों का हुजूम सड़कों पर था। इस जनसैलाब से जाहिर हो गया कि आम लोगों के मन में आम आदमी पार्टी के प्रति क्या है।
नेगी ने दावा किया कि चुनाव के दिन तक लहर आप के पक्ष में होगी और पार्टी मिशन 2022 को फतह कर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से सत्ता हासिल करेगी।
बताया कि विधानसभा प्रभारियों के साथ मीटिंग के दौरान उनकी ओर से आप संयोजक केजरीवाल को औधोगिक पैकेज, ओल्ड पेंशन स्कीम और ठेकेदारी एक्ट को लेकर सुझाव दिए गए। जिसपर केजरीवाल ने सरकार बनने पर पार्टी के घोषणा पत्र के वादों शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार, तीर्थयात्रा के अलावा राज्य हित में आवश्यक फैसलों पर सहमति जताई। बताया कि केजरीवाल की ओर से सत्ता मिलने पर आप की सरकार जनभावनाओं के अनुरूप ही फैसले लेने की बात कही।