उत्तराखंडचारधामदेश-विदेशयात्रा-पर्यटन

Chardham Yatra: यात्रा पर आ रहे हैं, तो इन नंबरों से लें Help

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने किए हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट जारी

Chardham Yatra 2022 Uttarakhand: आप उत्तराखंड के चारों धाम बदरीनाथ (Badarinath), केदारनाथ (Kedarnath), गंगोत्री (Gangotri), यमुनोत्री (Yamunotri) की यात्रा पर आ रहे हैं, तो Helpline नंबरों पर एडवांस में जानकारियां जुटा सकते हैं। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (UTDB) ने टोल फ्री नंबरों जारी कर दिए हैं। इनपर आपको पंजीकरण, मौसम, यात्रा रूट की स्थिति, बुकिंग की ताजा अपडेट, ऑनलाइन बुकिंग, हेली सेवा की बुकिंग आदि की जानकारियां मिल सकेंगी।

यूटीडीबी के उप निदेशक योगेन्द्र कुमार गंगवार ने बताया कि चारधाम यात्रा से जुड़ी जानकारियों के लिए कन्ट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। बताया कि कंट्रोल रूम में टोल फ्रीन नंबर से तीर्थयात्रियों को पंजीकरण और मौसम से लेकर यात्रा मार्गों और अन्य सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। पर्यटन विभाग की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए यह सेवा शुरू की है।

उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के निर्विघ्न संचालन और उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्री व पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम के गजेंद्र चौहान ने बताया कि तीर्थयात्री ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं। उनके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण और सत्यापन की व्यवस्था की गई है। इससे तीर्थयात्रियों और उनके वाहनों की सुरक्षा के साथ उन्हें आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा।

बताया कि इसके लिए यात्रियों को क्यूआर कोड बना रिस्ट बैंड दिया जाएगा, जिसे धामों में स्कैन किया जाएगा। इससे पर्यटन विभाग को यह पता रहेगा कि कौन सा यात्री कहां पर है।

इन तिथियों पर खुलेंगे कपाट
यमुनोत्री – 03 मई
गंगोत्री – 03 मई
केदारनाथ – 06 मई
बदरीनाथ – 08 मई

इन नंबरों पर करें संपर्क
टोल फ्री नंबर – 1364
अन्य प्रदेशों के लिए – 0135-1364
कन्ट्रोल रूम के नंबर – 0135-2559898, 0135-2552627 और 0135-3520100

पंजीकरण के लिए वेबसाइट
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां करें क्लिक (Click here for online registration)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button