Breaking News: राज्य आंदोलनकारियों को मिली सौगात, करना होगा ये काम
Uttarakhand State Agitators: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को अब अपने इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने यह नई सौगात दी है। जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। आंदोलनकारियों को इलाज के लिए सिर्फ अपना पहचान पत्र दिखाना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के सरकारी अस्पतालों, औषधालयों, संबद्ध अस्पतालों समेत राजकीय मेडिकल कॉलेजों में अब उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को निःशुल्क इलाज मिलेगा। 8 अप्रैल 2022 को सचिव चिकित्सा डॉ. पंकज कुमार पांडेय द्वारा जारी शासनादेश सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉेलेजों, संबद्ध अस्पतालों और औषधालयों को भेजे जा चुके हैं।
बताया गया कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी अस्पतालों, औषधालयों, संबद्ध अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाकर निःशुल्क उपचार की सुविधा हासिल हो जाएगी। अस्पताल में उन्हें जांच समेत अन्य सभी सुविधाएं फ्री मिलेंगी।