चारधाम यात्रा से जुड़े विभाग नोडल अधिकारी के अधीन करेंगे काम
DM दून ने शैलेंद्र सिंह नेगी को ऋषिकेश के लिए किया नोडल अधिकारी नियुक्त
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/09/char-Dham-uttarakhand.jpg)
Chardham Yatra: देहरादून। चारधाम यात्रा के मद्देनजर डिप्टी क्लक्टर शैलेंद्र सिंह नेगी को ऋषिकेश के लिए यात्रा मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्हें ऋषिकेश में ही प्रवास के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यात्रा से जुड़े सभी विभागों को उनके साथ समन्वय स्थापित करने को भी कहा गया है।
बृहस्पतिवार को डीएम देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार ने विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी को ऋषिकेश में बतौर यात्रा मजिस्ट्रेट नियुक्ति किया है। यात्रा अवधि में उन्हें एसडीएम के बराबर अधिकार प्राप्त रहेंगे।
बताया गया कि यात्रा मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी की देखरेख में वाहनों के रोटेशन, ओवरलोडिंग, होटलों व गेस्ट हाउसेज में रेट लिस्ट की मॉनीटिरिंग के अलावा यात्रा संबंधी विभागों के बीच समन्यवय स्थापित रखने का काम किया जाएगा। डीएम दून ने बताया कि यात्रा मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारी ऋषिकेश में नियमित रूप से कैंप के साथ ही प्रवास भी करेंगे।
वहीं, उन्होंने परिवहन, पर्यटन, खाद्य सुरक्षा, पुलिस, राजस्व, नगर निगम, जिला पंचायत, विद्युत, जल संस्थान, जल निगम, स्वास्थ्य, दूरसंचार, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, डीजीबीअर, सुलभ इन्टरनेशनल सोशल सर्विस अदि विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों और संस्थाओं के पदाधिकारियों से भी यात्रा मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।