22 जनवरी तक No रैली No रोड शो, Only डिजिटल कैंपेन

Assembly Election 2022: देश में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों, रोड शो औ नुक्कड़ सभाओं पर रोक लगा दी है। आयोग ने पहले 15 जनवरी की डेडलाइन तय की थी। आयोग का कहना है कि राजनीतिक दल 22 जनवरी तक डिजिटल माध्यम से ही प्रचार अभियान को संचालित करें।
शनिवार को नई दिल्ली में चुनाव आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। 8 जनवरी को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। तब आयोग ने 15 जनवरी तक चुनावी रैली, रोड शो, नुक्कड़ सभा, पदयात्रा आदि पर रोक लगा दी थी। लेकिन इसबीच देश में कोरोना के गहराते संकट के चलते आयोग ने पाबंदी की समय सीमा बढ़ाकर 22 जनवरी कर दी है।
आयोग ने राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए फिलहाल डिजिटल प्लेटफार्म के इस्तेमाल की सलाह दी है। वहीं प्रचार के लिए दूरदर्शन पर राजनीतिक दलों को मिलने वाले समय को डबल करने की बात भी कही थी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 10 फरवरी को पहला मतदान होगा। यूपी में आखिरी चरण का मतदान 70 मार्च को समाप्त होगा। जबकि उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होनी है। जिसके चलते सियासी दलों ने डिजिटल माध्यमों को उपयोग शुरू भी कर दिया है।