
Aiims News : ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Aiims) में अब मरीजों को फ्री वाई की सुविधा मिलेगी। इस दिशा में संस्थान ने प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM Wani) हाईस्पीड इंटरनेट सेवा की कवायद शुरू कर दी है।
बुधवार को मेडिकल ब्लॉक में पीएम वानी हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा के ट्रॉयल रन का उद्घाटन किया गया। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डा.) मीनू सिंह ने कहा कि कैंपस में अब मरीजों को 24 घंटे वाई फाई कनेक्टिविटी की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्हें पंजीकरण, जांच रिपोर्ट्स और इलाज से संबंधित डाटा को डाउनलोड में कनेक्टिविटी का लाभ मिल सकेगा। बताया कि शुरुआत में यह सुविधा अस्पताल के ओपीडी और आईपीडी एरिया में प्रदान करने की योजना है। इसके बाद इससे संस्थान के अन्य क्षेत्रों को भी जोड़ा जाएगा।
दूरसंचार विभाग मेरठ मंडल के वरिष्ठ उप महानिदेशक देव कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि केंद्र सरकार की यह इंटरनेट सेवा खासतौर पर भीड़भाड़, सघन आबादी और कमजोर नेटवर्क वाली जगहों के लिए काफी फायदेमंद है।एम्स में हरदिन आने वाले हजारों मरीजों के लिए यह वाई फाई सेवा लाभकारी सिद्ध होगी।
इस मौके पर डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, उपनिदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल एआर मुखर्जी, दूरसंचार के निदेशक दिनेश कुमार गुप्ता, उप निदेशक (शिकायत प्रकोष्ठ) कमल भगत, एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल, वित्तीय सलाहकार ले. कर्नल सिद्धार्थ, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय, एम्स के आईटी सेल के प्रभारी अधिकारी व पीपीएस विनीत कुमार आदि मौजूद थे।