ऋषिकेशसियासत

भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी ‘अंकिता भंडारी’ को श्रद्धांजलि

बोले- हत्यारों ने किया देवभूमि को शर्मसार, मिले सख्त से सख्त सजा

Ankita Murder Case: रायवाला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत अंकिता भंडारी को शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी ही सरकार से अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग भी की।


शुक्रवार को भाजपा श्यामपुर मडल से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा वैदिकनगर में अंकिता भंडारी के प्रति शोक संवदेना प्रकट करने के लिए सभा आयोजित की। अंकिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दुःख जताया गया। इस दौरान उनका कहना था कि पहाड़ की बेटी अंकिता के हत्यारों ने देवभूमि को शर्मसार किया है। अंकिता के गुनहगारों को ऐसी सजा मिले, जिससे समाज में ऐसी पुनरावृति न हो सके।


कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी गुरुंग ने कहा कि अंकिता के कातिलों को फांसी की सजा भी कम होगी। मंडल अध्यक्ष गणेश सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर प्रतिबद्ध हैं। सरकार कातिलों को अधिकतम सजा दिलाने के लिए एसआईटी से जांच करा रही है।


इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार, भाजपा मंडल महामंत्री रवि शर्मा, गोविंद सिंह मेहर, राम बहादुर क्षेत्री, हरदीप सैनी, कमला नेगी, पुष्पा ध्यानी, कमलजीत थापा, मुन्नी देवी, विष्णु थापा, प्रीत सैनी, रुचि सती, बलविंदर सिंह, समा पवार, मधु भट्ट, रेखा सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button