Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब महज कुछ ही दिन बचे हैं, और इस आखिरी दौर में भाजपा और कांग्रेस के बीच सेंधमारी का ‘खेला’ जारी है। आज ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा नेता रवि जैन और उनके साथियों ने कांग्रेस का दामन था। इस दौरान रवि जैन ने बीजेपी को जनविरोधी पार्टी बताया।
कांग्रेस प्रदेश समन्वय समिति के अध्यक्ष राजपाल खरोला, व्यापारी नेता ललितमोहन मिश्रा और नगर निगम पार्षद अजीत सिंह गोल्डी की पहल पर आज भाजपा नेता रवि जैन और उनके साथियों ने कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने उन्हें पार्टी का पटका पहना कर स्वागत किया। कहा कि रवि जैन के साथियों संग कांग्रेस में आने से निश्चित ही ऋषिकेश मे पार्टी प्रत्याशी जयेंद्र रमोला की ताकत और बढ़ जाएगी।
इस दौरान रवि जैन ने कहा कि मेरी राजनीति की शुरूआतएनएसयूआई से हुई थी। तब छात्रसंध के दो चुनाव जीते थे। उसके बाद युवा कांग्रेस में भी रहा। फिर वह बीजेपी में गया, खून पसीना एक कर कार्य किया। लेकिन लगा कि मेरे साथ छल हुआ है। मैंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण 18 साल भाजपा को दिए। मुझे निराशा हुई, उनके पास विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है। ऋषिकेश में हमने कई समस्याओं को उठाया, मगर कोई हल नहीं निकला। आज मैं अपने घर वापस आकर खुश हूं। हमस ब मिलकर कांग्रेस के 15 साल के सूखे को खत्म करने में कामयाब होंगे। दावा किया कि प्रदेश में भी कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी।
मौके पर कांग्रेस नेता राजपाल खरोला, मथुरादत्त जोशी, विजय सारस्वत, ललित मोहन मिश्रा, अजीत गोल्डी, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद थे।