Rishiksh Assembly Election 2022: ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजे सिंह नेगी ने आज जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं के बीच जनता से पार्टी के पक्ष में वोट मांगा। कहा कि उन्हें विधानसभा के हर कोने से समर्थन मिल रहा है। दावा किया कि आम आदमी पार्टी इस चुनाव के बाद सरकार बनाने जा रही है।
आप पार्टी के प्रत्याशी डॉ राजे सिंह नेगी ने मंगलवार को गुमानीवाला, मंशादेवी, गुर्जर प्लॉट, नंदूफार्म, सोमेश्वरनगर, गंगानगर में जनसंपर्क किया। इस दौरान नुक्कड़ सभाओं में नेगी ने कहा कि उन्हें प्रचार के दौरान लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। जनता ऋषिकेश और प्रदेश दोनों जगह परिवर्तन के लिए आप पार्टी के पक्ष में तैयार है। जनता की नाराजगी के चलते भाजपा अपना 60 पार का नारा बदलना पड़ गया है।
नेगी ने दावा किया कि ऋषिकेश विधानसभा सीट के साथ ही आम आदमी पार्टी प्रदेश में अगली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी। कहा कि लोग कर्नल अजय कोठियाल को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने बिना सत्ता के ही हजारों युवाओं को रोजगार से जोड़ा। केदारनाथ पुनर्निर्माण का काम किया।
डॉ. राजे नेगी ने कहा कि उत्तराखंड के प्रवासियों ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार का कामकाज देखा है। इसलिए उत्तराखंड में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और मूलभूत सुविधाओं के लिए अब वह प्रदेश में भी आप की सरकार बनाने को तैयार हैं।