चमोली गढ़वालधर्म कर्मयात्रा-पर्यटन
बदरीनाथः पंच पूजा के साथ कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू
Badrinath News : बदरीनाथ। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया पंच पूजा के साथ शुरू हो गई है। पंच पूजा के पहले दिन गणेश मंदिर के द्वार बंद किए गए।
बुधवार के दिन प्रातः मंदिर परिसर स्थित गणेश मंदिर रावल अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने पूजा-अर्चना के बाद विधिवत पंच स्नान और भगवान गणपति की प्रतिमा को निर्वाण रूप में बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में बदरीश पंचायत के साथ दर्शनार्थ रखा। इसके बाद रावल ने गणेश मंदिर के कपाट बंद किए।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि पंच पूजा के तहत 14 नवंबर को आदि केदारेश्वर और आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे। 15 नवंबर को वेद पुस्तकों की पूजा-अर्चना तथा वेद ऋचाओं का वाचन बंद होगा।