बदरीनाथ में जमकर बर्फवारी, तीर्थाटकों ने लिया लुत्फ
बदरीनाथ। बदरीनाथ धाम में जमकर बर्फवारी से वातावरण बेहद सर्द हो गया। आसपास की चोटियां पूरी तरह से सफेद चमकदार हो गई। धाम में मौजूद तीर्थाटकों ने बर्फवारी का जमकर लुत्फ उठाया।
बदरीनाथ समेत आसपास के इलाकों में सोमवार को पूरे दिन मौसम बदला रहा। जिसके चलते उच्च हिमालय के साथ ही तलहटी में भी बर्फवारी की शुरूआत हुई। इससे पहले चोटियों पर कई बार हिमपात से वातावरण बेहद ठंडा हो चुका था।
मंगलवार को जब मौसम खुला तो धाम में पुरी क्षेत्र के साथ ही नर-नारायण पर्वत, माणा पीक, उर्वशी पीठ पर्वत समेत आसपास की तमाम चोंटियां बर्फ की चादर से ढक गए।
धाम में इस सीजन की पहली बर्फवारी पर जहां स्थानीय लोगों ने ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लिया। वहीं यहां आए तीर्थयात्रियों और पर्यटकों ने बर्फवारी का खूब आनंद लिया।
धाम में शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद होने में सिर्फ 18 दिन शेष हैं। आने वाले दिनों में यहां और भी हिमपात की संभावना है। कपाट बंद होने के दिन तक पूर्व में कई बार 2 से 3 फीट बर्फ देखी गई है।