उत्तराखंडविविध

सावधान! कोरोना के फिर से सक्रिय होने का अंदेशा

डीएम देहरादून ने किया निरंजनपुर मंडी का औचक निरीक्षण

• निरंजनपुर सब्जी मंडी और पल्टन बाजार में काटे बिना मास्क वाले 37 चालान

देहरादून। कोरोना वायरस के फिर से सक्रिय होने का अंदेशा है। इसलिए लापरवाही छोड़ सावधान रहने की बेहद जरूरत है। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने निरंजनपुर मंडी का औचक निरीक्षण किया। मंडी और प्लटन बाजार में मास्क और सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करने पर 37 लोगों का चालान काटा गया। वहीं, डीएम ने जिले में अधीनस्थ अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, सब्जी मंडियों का औचक निरीक्षण और कोविड-19 के नियमो का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए।

शनिवार को डीएम डॉ. आर राजेश कुमार एसडीएम सदर मनीष कुमार और पुलिसकर्मियों के साथ अचानक निरजंनपुर सब्जी मंडी पहुंचे। निरीक्षण में कई व्यापारियों और खरीददारों द्वारा मास्क नहीं पहना पाया गया। साथ ही सामाजिक दूरी की अवेहलना होती भी दिखी। अधिकारियों ने उल्लंघन करने वालों का चालान कर पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए हिदायत दी। इसबीच एसडीएम ने मंडी सचिव को कोविड नियमों के अनुपालन कराने के लिए निर्देशित किया।

इसके बाद उप जिलाधिकरी सदर मनीष कुमार ने राजस्व और पुलिस अधिकारियों के साथ पल्टन बाजार का निरीक्षण किया। यहां व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई। उन्हें स्वयं मास्क पहनने और ग्राहकों भी जागरूक करने को कहा गया। यहां पुलिस द्वारा बिना मास्कघूम रहे 20 लोगों पर चालान की कार्यवाही की गई।

डीएम ने बताया कि सभी एसडीएम को कोविड-19 के नियमों के अनुपालन के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद स्थित सभी बाजारों, शॉपिंग मॉल, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर नियमित औचक निरीक्षण किए जाएंगे। नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

पल्टन बाजार में निरीक्षण के दौरान सीओ पुलिस शेखर सुयाल के साथ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button