उत्तराखंडयुवारोजगार

Jobs Alert: लोक सेवा आयोग ने निकाली 776 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा- 2021

उत्तराखंड राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की बंपर भर्ती खुली है। लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों के जूनियर इंजीनियर के 776 पदों पर मांगे हैं। शुक्रवार के दिन से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 17 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि– 26 नवम्बर, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि– 17 दिसम्बर, 2021 (रात्रि 11:5959 बजे तक)

महत्वपूर्ण निर्देश
(1) अभ्यर्थी उर्ध्य एवं क्षैतिज आरक्षण से सम्बन्धित श्रेणी / उप श्रेणी का अंकन ऑनलाइन आवेदन पत्र में अवश्य करें। आरक्षण का दावा न किये जाने की दशा में रिट याचिका (स्पेशल अपील) संख्या 79 / 2010 राधा मित्तल बनाम उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा पारित आदेश दिनांक 08.06.2010 तथा विशेष अनुज्ञा याचिका (सिविल) नं० (एस ) 19532 / 2010 में मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ कदापि अनुमन्य नहीं होगा। आरक्षण विषयक प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थी द्वारा अवश्य धारित करना चाहिए।

(2) अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि दिनांक 17 दिसम्बर, 2021 तक। विज्ञापन में वर्णित समस्त अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं एवं अन्य अर्हताएं अवश्य धारित करते हों। अभ्यर्थी की शैक्षिक अर्हता के संबंध में परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि (Result Declaration Date), वह तिथि मानी जाएगी जो अंक-पत्र निर्गत होने की तिथि (Marksheet Issuing Date) हो। अतः अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि ऑनलाइन। आवेदन पत्र के शैक्षिक अर्हता (Qualification Details) के विवरण में, Result Declaration Date के कॉलम में सम्बन्धित शैक्षिक अर्हता के अंक पत्र निर्गत होने की तिथि (Marksheet Issuing Date) का अंकन हो विज्ञापन के अनुसार वांछित। अर्हताओं की पुष्टि न होने पर अभ्यर्थी का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतया अभ्यर्थी की होगी।

(3) अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र को सही-सही भरें। किसी भी स्थिति में अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

(4) फर्जी प्रमाण पत्रों (यथा शैक्षिक योग्यता /आयु / आरक्षण सम्बन्धी) के आधार पर आवेदन पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की समस्त आगामी परीक्षाओं से अधिकतम् 05 वर्षों के लिए प्रतिवारित (Debar) कर दिया जाएगा। साथ ही सुसंगत विधि के अंतर्गत ऐसे अभ्यर्थियों के विरूद्ध अभियोग भी दर्ज कराया जा सकता है। अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश पत्र पर पृथक से कुछ भी लिखना या लिखा होना भी अनुचित साधन की श्रेणी में आयेगा।

(5) ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि के उपरान्त आवेदन पत्र में की गयी प्रविष्टियों यथा आवेदित पद, अर्हता, आरक्षण से सम्बन्धित श्रेणी / उप श्रेणी, विषय, आयु एवं परीक्षा केन्द्र इत्यादि में किसी भी प्रकार का संशोधन या परिवर्तन का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

(6) उत्तराखंड शासन के शासनादेश संख्या 332/XXX (2)/2021/55(35)/2003 दिनांक 03 अक्टूबर, 2021 द्वारा कोविड-19 से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु। लिए जाने वाले शुल्क के व्यय भार से आवेदकों को मुक्त करने हेतु दिनांक 31.03.2022 तक आवेदन शुल्क न लिए। जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त के दृष्टिगत प्रश्नगत परीक्षा में आवेदकों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

(7) अभ्यर्थी लिखित प्रकृति (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा के आयोजन हेतु नगरों की सूची के लिए परिशिष्ट-1 तथा परीक्षा की परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम के लिए परिशिष्ट-2, आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्रों के प्रारूप हेतु परिशिष्ट-3, श्रुतलेखक चाहने विषयक प्रपत्र के प्रारूप हेतु परिशिष्ट-4 एवं न्यूनतम अर्हक अंक हेतु परिशिष्ट-05 का अवलोकन अवश्य करें।

Website- www.ukpsc.gov.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button