
रुद्रप्रयाग। सोमप्रयाग-त्रिजुगीनारायण मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 5 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे सोनप्रयाग पुलिस चौकी को त्रिजुगीनारायण मार्ग पर एक पिकअप वाहन UK13CA 0960 के दुघर्टनाग्रस्त होने की सूचना मिली। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया। यहां से गुजर रहे लोगों के सहयोग से घायलों को सड़क पर पलटे पिकअप वाहन से बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि त्रिजुगीनारायण से सोनप्रयाग आ रहे पिकअप में सवार सभी 10 लोगों को चोटें आई हैं। जिनमें से 5 की हालत गंभीर है। घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस के जरिए सोनप्रयाग स्थित प्राथमिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। 5 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।