उत्तराखंडहादसा

हादसाः गधेरे के तालाब में डूब 4 किशोर, 3 के शव बरामद

Bageshwar News: बागेश्वर। कपकोट तहसील के गोगिना गांव के एक झरने के तालाब में डूबे चार किशोरों में तीन के शव मिल गए। जबकि एक को तलाश किया जा रहा है। मृतकों में दो चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक गर्मी से निजात पाने के लिए चार किशोर गोगिना गांव के बर्थी गधेरे (झरने) के तालाब में नहाने गए थे। जहां चारों अचानक ही डूब गए। बच्चों के डूबने की खबर लगते ही गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह से तीन किशोरों को पानी से बाहर निकाला। मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जबकि एक अन्य का पता नहीं चला है।

बताया जा रहा है चारों किशोरों में तीन हल्द्वानी और बिंदुखत्ता से गांव में आए थे। उनके साथ नहाने के लिए गांव का ही एक अन्य किशोर भी गया था। इनकी पहचान अभिषेक (16) पुत्र त्रिलोक सिंह रौतेला, अजय सिंह (17) पुत्र नारायण सिंह (दोनों चचेरे भाई), सुरेश सिंह (13) पुत्र दुर्गा सिंह के रूप में हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button