
ऋषिकेश (शिखर हिमालय न्यूज)। आम आदमी पार्टी प्रचार के मामले में राष्ट्रीय दलों से आगे निकल गई है। पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र के लिए हाईटेक वीडियो वैन प्रचार के मैदान में उतार दी है। प्रचार रथ को विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने फ्लैग ऑफ किया।
सोमवार को नेपालीफार्म स्थित पार्टी कार्यालय के समीप डॉ. राजे सिंह नेगी ने क्षेत्र में पार्टी के चुनावी प्रचार रथ को विधिवत रवाना किया। कहा कि पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिशानिर्देशों के तहत उत्तराखंड में चुनावी जंग जीतने के लिए पार्टी ने सीधे जनता के बीच जाएगी। दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी अपने प्रचार अभियान की रणनीति तैयार की गई है।
नेगी ने कहा कि क्षेत्र में मोबाइल वैन के अलावा नुक्कड़ सभाओं, डोर टू डोर कनवेंसिंग और बूथ मैनेजमेंट के जरिए चुनाव प्रचार किया जाएगा। बताया कि प्रचार के लिए वीडियो वैन में एलईडी लगाई गई है। जिसपर वीडियो और ऑडियो के जरिए पार्टी के कार्यक्रमों, नीतियों और भावी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
इस मौके पर दिनेश कुलियाल, चंद्रमोहन भट्ट, सरदार निर्मल सिंह, देवराज नेगी, जगदीश कोहली, पंकज गुसाईं, जगदीश कोहली, प्रभात झा, सुरेश गोनियाल, विक्रांत भारद्वाज, अश्वनी सिंह, अजय रावत, मनमोहन नेगी, दीपक राजपूत आदि मौजूद थे।