
Crime News । बुलंदशहर। शादी समारोह से वापिस लौट रहे रालोद नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर कार सवार कुछ हमलावरों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें 5 लोगों के गोली लगने से घायल होने की खबर है। दो लोगों की हालात नाजुक होने पर उन्हें दिल्ली हायर सेंटर रेफर किया गया। हमलावरों की संख्या 5 बताई जा रही है, जिन्होंने करीब 50 राउंड फायरिंग की। आरोपी हमले के बाद कार मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए।
रालोद नेता हाजी यूनुस बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव भाईपुरा में रविवार को एक शादी में शामिल होने गए थे। बुलंदशहर-शिकारपुर मार्ग बाईपास पर शादी में शामिल होकर लौटते समय स्विफ्ट कार में सवार पांच बदमाशों ने उनके काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे समूचा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा।
बताया जा रहा है कि काफिले में शामिल ऑडी कार के भीतर हाजी यूनुस बैठे हुए थे, उनकी कार के ऊपर 20 से भी ज्यादा गोलियों के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि हाजी यूनुस के हाथ में भी गोली लगी है। लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पा रही है। तीन घायलों को बुलंदशहर के जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि 2 लोगों को गंभीर हालत के चलते दिल्ली रेफर कर दिया गया।
हाजी यूनुस बुलंदशहर सदर सीट से बसपा विधायक रहे हाजी अलीम के भाई हैं। कई साल पहले हाजी अलीम की अपने घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घटना की सूचना के बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अब पुलिस टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी हैं।