
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी के जंगपुरा दिल्ली के विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि दो दशक में राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड को सिर्फ लूटा है। कभी भी जनता से किए वायदों को पूरा नहीं किया। आम आदमी की सरकार जनता की हर आकांक्षा को पूरा करेगी। उधर, जनसभा में खासी भीड़ जुटाकर ऋषिकेश विधानसभा सीट के दावेदार डॉ. राजे सिंह नेगी ने अपने जनाधार को साबित करने की कोशिश की।
रविवार को श्यामपुर न्याय पंचायत अंतर्गत खैरी खुर्द स्थिति एक फार्म हाउस में आम आदमी पार्टी की जनसभा आयोजित हुई। जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि जंगपुरा दिल्ली के विधायक प्रवीन कुमार ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि 2017 में प्रंचड बहुमत मिलने के बाद भी भाजपा ने जनता से किए वायदों को पूरा नहीं किया।
प्रवीन कुमार ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश के लोगों को खुद महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है और राजनेताओं को फ्री की बिजली मिली रही हे। जनता का पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा पर हक है, लेकिन उन्हें पर्याप्त और सही कीमत चुकाने के बाद भी सुविधाएं नहीं मिल रही। कहा कि उत्तराखंड में विकास के लिए अरविंद केजरीवाल की तरह ईमानदार कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री के तौर पर चुनना होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का रोड मैप तैयार है। सरकार बनते ही प्रदेश में प्रत्येक परिवार को रोजगार दिया जायेगा। 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली की तर्ज पर काम होगा।
जनसभा के अध्यक्ष संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने दावा किया कि 2022 में ऋषिकेश में आम आदमी पार्टी का ही विधायक बनेगा। जनसभा को पार्टी के जोन प्रभारी सुनील लोहिया, चुनाव संचालन कमेटी सचिव ओपी मिश्रा, जिलाध्यक्ष अमित बिश्नोई, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पांडे ने भी संबोधित किया।
मौके पर दिनेश कुलियाल, धनपाल रावत, कुलदीप राणा, चंद्रमोहन भट्ट, संजय पोखरियाल, सुनील सेमवाल, लालमणि रतूड़ी, अजय रावत, जगदीश कोहली, सुनील कुमार, उषा बुड़ाकोटी, रजनी कश्यप, कंचन, राखी ध्यानी, आशा सिंह, संयोगिता, मनमोहन नेगी, विक्रांत भारद्वाज, हिमांशु नेगी, देवराज नेगी, नीरज कश्यप, प्रवीन असवाल, गुरुप्रीत सिंह, जयप्रकाश भट्ट, उत्तम सिंह पंवार, नवीन कुमार, संजय सिलस्वाल, नरेंद्र सिंह, प्रेम कुमार, अरविंद जोशी, मोहन असवाल, पुरूषोत्तम, सुषमा राणा, उषा उनियाल आदि मौजूद रहे।